About US

पहल एक कदम उम्मीद की ओर  )  यह  सोशल मीडिया पर सिर्फ अकाउंट ही नहीं है बल्कि यह एक भविष्य कालीन सकारात्मक सोच है। यह भविष्य में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर उन छात्रों एवं समाज के उन सभी लोगों के साथ खड़ा होने का संकल्प है। इस पहल के माध्यम से हम शुरुआती दौर में उन छात्रों को लेकर चल रहे हैं जिनके पास पढ़ने की इच्छा तो है परंतु  संसाधनों की कमी है। ऐसे छात्रों को हम एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध (ऑनलाइन और ऑफलाइन) करा रहें हैं जिसपर  विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य अध्ययन के पेपर के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था है। निकट भविष्य में इसे और व्यापक बनाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं आने वाले समय में हम सिर्फ पठन-पाठन कार्यों तक ही सीमित नहीं रहेंगे बल्कि समाज के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक,राजनीतिक, जागरूकता, कौशल विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ पर्यावरण के क्षेत्र और कोई  पहलुओं पर इस टीम के माध्यम से कुछ ना कुछ नया करने का  प्रयास किया जाएगा । यह टीम किसी एक व्यक्ति या कुछ व्यक्तियों की नहीं है बल्कि इसमें वह सभी लोग शामिल हैं जो किंचित मात्र भी सामाजिक सरोकार के महत्व से परिचित हैं या आगे बढ़कर कुछ करना चाहते हैं।

 तो आइए हम सब मिलकर अपने इस पहल को एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे ले चलते हैं। 


पहल एक कदम उम्मीद की ओर ...)

इतिहास सबक देता है,

और 

हौसला उम्मीद, उम्मीदें सपनें बुनती हैं और

सपने सच्च भी होते हैं 

--- डॉ.पंकज कुमार गौतम






0 comments: